पर्यावरणविद् रामवीर तंवर

मेरी जि़न्दगी पानी की बूंदों से कार्यशाला में पॉन्डमैन तंवर ने कहा- खुद पेड़ लगाएं, अपने हिस्से की हवा-पानी के लिए दूसरों पर आश्रित न रहें

जल चौपाल और सेल्फी विथ पॉन्ड से जुड़ें युवा

रायपुर (khabargli) जल संचय, संरक्षण व संवर्धन के प्रति सामूहिक प्रयासों को गति देने रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आयोजित "मेरी जि़न्दगी पानी की बूंदों से" कार्यशाला में पॉन्डमैन ऑफ इंडिया श्री रामवीर तंवर ने जरूरी टिप्स दिए। कलेक्टर डॉ.