पत्नी-बेटा घायल खबरगली Accident in Raipur's DD Nagar: Car drags bike for 200 meters

रायपुर (खबरगली) डीडी नगर इलाके में तेज रतार कार ने एक परिवार को तबाह कर दिया। एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, बाइक को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए निकल गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। उसकी पत्नी और 2 साल का मासूम बेटा बुरी तरह घायल हो गया। इसकी सूचना डीडी नगर थाने में दी गई, लेकिन देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया।