पत्नी का शव बांधकर ले गया खबरगली The truck crushed the wife sitting behind the husband

नागपुर (khabargali) यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार दोपहर सड़क दुर्घटना के बाद दर्दनाक तस्वीर सामने आई। नागपुर जिले की ग्यारसी अपने पति अमित यादव के साथ बाइक पर सवार होकर लोनारा से मध्यप्रदेश के करणपुर अपने पीहर जा रही थी। ट्रक की चपेट में आने से ग्यारसी की मौत हो गई। 

शव को ले जाने के लिए अमित ने राहगीरों से मदद मांगी। पर कोई आगे नहीं आया तो वह शव को बाइक पर बांधकर ले गया। लोगों ने इसका वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस के अनुसार राहगीरों की मदद न मिलने एवं बारिश के कारण अमित शव को बाइक पर बांधा और घर रवाना हो गया।

क्यों नहीं करते मदद?