पत्नी की मौत के कुछ देर बाद ही कर ली आत्महत्या... IPS shot himself

असम(khabargali) असम से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. यहां गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने अस्पताल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। असम के गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, गृह सचिव शिलादित्य चेतिया ने मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते अपनी पत्नी के निधन के बाद खुद को गोली मार ली है। चेतिया ने गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।