पूरे गांव में मातम का माहौल खबरगली An innocent child fell into an open well while flying a kite

सूरजपुर( khabargali) सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्री गांव में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। पतंग उड़ाने के दौरान एक मासूम बच्चा खुले और बिना घेरे के कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा घर के पास खुले में पतंग उड़ा रहा था। पतंग की डोर पकड़कर वह बिना किसी सुरक्षा घेरा के खुले पड़े कुएं के बिल्कुल करीब पहुंच गया। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे कुएं में जा गिरा।