People are troubled due to frequent power cuts in Raipur including Raipur South

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ बिजली विभाग की मनमानी पर रोष जताते हुए बताया की पूरे रायपुर में बिजली विभाग बे रोकटोक मनमानी कर रही है जब चाहे जहां चाहे बिजली गुल कर देती है खासकर रायपुर दक्षिण विधानसभा में तो आए दिन बिजली गुल रहती है ।आज दिन भर भी पुरानी बस्ती कुशालपुर व प्रोफेसर कॉलोनी मठपारा, टिकरापारा आदि क्षेत्र के कुछ भागों में बिजली गुल रखा गया है टिकरापारा बिजली ऑफिस का फोन नंबर कभी नही लगता, उसे बंद कर दिया गया है जिस कारण जनता शिकायत भी नहीं कर पाते है तथा 1912 नंबर में सहायता मां