performed the ritual for public welfare

रायपुर (khabargali) श्री महा दिव्य देशम फाउंडेशन द्वारा माना के मंगल भवन में पांच दिवसीय महा सुहृत महा शाक्त यज्ञ अनुष्ठान का पूर्णिमा की रात 23 मई गुरुवार को दुर्गा शांति के साथ समापन हुआ। आखिरी दिन विशेष अनुष्ठान में राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धर्मपत्नी श्रीमति कौशल्या देवी साय और परिवार जनों के साथ अनुष्ठान में आधी रात शामिल हुए।