फ्लैट में आगजनी की बड़ी घटना खबरगली Tragic accident in Kota

राजस्थान (खबरगली) कोटा में एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया. यहां अनंतपुरा थाना क्षेत्र की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 403 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में टीवी एक्ट्रेस रीता शर्मा के दोनों बेटे शौर्य (15) और वीर (10) की दम घुटने से मौत हो गई. वीर टीवी एक्टर था और कई सीरियल्स व राजस्थानी गानों में काम कर चुका था, जबकि बड़ा बेटा शौर्य जेईई की तैयारी कर रहा था और अंडर-100 रैंक हासिल कर चुका था।