photo of Lord Ganesha and Shankar on the doormat

छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने इसका गंभीर संज्ञान लिया है और #BoycottAmazon नाम से राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम छेड़ा

रायपुर (khabargali) ऐमेज़ॉन की यूरोप व अमेरिका की साइट्स में टॉयलेट सीट और डोरमेट पर भगवान गणेश और शंकर की फोटो लगाकर ऑनलाईन बेची जा रही है जिस पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी ने गंभीर संज्ञान लिया है और #BoycottAmazon नाम से राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम छेड़ दिया है।