plots will be given to traders in Nava Raipur at the rate of Rs 540 per square feet instead of Rs 945

नवा रायपुर में व्यापरियों को 945 के स्थान पर 540 प्रति वर्गफीट की दर से भूखण्ड दिया जाएगा

छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दी ग्रंथ अकादमी में सुदीप ठाकुर को संचालक (संविदा) नियुक्त करने का लिया गया निर्णय

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्री परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दी ग्रंथ अकादमी में सुदीप ठाकुर को संचालक (संविदा) नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। न्यू स्वागत विहार कॉलोनी को अनधिकृत कालोनी मानते हुए नियमितीकरण की कार्यवाह