Police got second big success within a fortnight.. 10 Naxalites killed in Abujhmad

मुठभेड़ स्थल से एके-47 सहित कई हथियार और विस्फोटक बरामद, सभी के शव मिले

नारायणपुर (khabargali) नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगल में महाराष्ट्र सीमा पर मंगलवार सुबह डि्ट्रिरक्ट रिजर्व गार्ड’ (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ.) के संयुक्त दल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत 10 नक्सली मारे गए। नक्सलियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही पुलिस को महीनेभर के अंदर मिली ये दूसरी बड़ी सफलता है। पुलिस ने मारे गए सभी दस नक्सलियों के शव बरामद कर लिया है।