Pope Francis died at the age of 88; he was suffering from double pneumonia

88 साल की उम्र में ली आखिरी सांस; डबल निमोनिया से जूझ रहे थे

जानिए क्या था पोप फ्रांसिस का आखिरी संदेश ?

वैटिकन सिटी (खबरगली) पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. 88 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. वैटिकन ने उनके निधन की पुष्टि कर दी है. वह लंबे समय से बीमार थे. वैटिकन ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. उनके दोनों फेफड़ों में न्यूमोनिया था, जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. वह लंबे समय तक अस्पताल में थे और हाल में ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे.