power and purity are the real identity of 'Gaaya'

वामा डेयरी प्लांट से लिए गए सभी उत्पाद शुद्धता की कसौटी पर खरे उतरे

रायपुर (खबरगली) मिल्क प्रोडक्ट में आज बाजार में कई ब्रांड्स मौजूद हैं,पर आम लोगों के बीच सेहत के लिए शुद्धता ही 'गाया' की वास्तविक पहचान हैं। अमूमन त्यौहारी सीजन में किसी प्रकार की मिलावट को लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी रहती है। लेकिन हम बात गाया प्रोडक्ट की करें तो वामा डेयरी प्लांट से लिए गए सभी दूध और दुग्ध उत्पाद हाल ही में शुद्धता के मानकों पर सौ फीसदी खरे उतरे हैं। महासमुंद जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा की गई इस टेस्टिंग में सभी उत्पादों की गुणवत्ता और शुद्धता