Prafull N Bharat on the post of Advocate General

बिलासपुर (khabargali) राज्य सरकार ने महाधिवक्ता पद पर प्रफुल्ल एन भारत की नियुक्ति के बाद शासन के विधि विभाग ने मंगलवार को शासकीय अधिवक्ता पैनल के अधिवक्ताओं की नियुक्ति के आदेश को जारी किया। जारी की गई सूची में विधि विधायी विभाग ने अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता, उप शासकीय अधिवक्ता और पैनल लायर पदों पर नियुक्तियां की है।