Prasad kitchen was purified with cow urine

तिरुपति (khabargali) तिरुपति मंदिर के लड्डू में पशु चर्बी मिलाए जाने की ख़बर के बाद पूरे देश में राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिली। इस बीच सोमवार को तिरुमाला मंदिर में शुद्धिकरण अनुष्ठान किया गया। पूजा के दौरान मंत्रोच्चार के बीच भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से क्षमा मांगी गई। साथ ही भगवान को बाहर से आने वाले प्रसाद के चढ़ाने पर भी रोक लगा दी गई है। मंदिर से जानकारी मिली है कि 4 घंटे तक शुद्धिकरण पूजा यानी शांति होमम पंचगव्य प्रोक्षण से भगवान वेंकटेश्वर स्वामी प्रसन्न हुए।