President of Marathi Journalists Association

रायपुर (khabargali) मुम्बई प्रेस क्लब में 27 मई को लेखक शिव ग्वालानी की किताब मास्टर आफ नथिंग WD पर परिचर्चा होगी। इस प्रोग्राम में मराठी पत्रकार संघ और मुम्बई प्रेस के पत्रकार साथी शिरकत करेंगे। आज मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र भाई वागले से लेखक ने मुलाकात की और अपनी किताब मास्टर आफ नथिंग WD की विषय वस्तु पर चर्चा की। किताब की विषय वस्तु जानकर की कैसे डिग्री के बिना भी सफलता अर्जित की जा सकती है, असफलता को सफलता में बदला जा सकता है, सुनकर वे प्रभावित हुए।