pressure increased in Congress. BJP will go ahead in campaigning by declaring candidates on all 11 seats

सभी 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर प्रचार प्रसार में आगे निकल जायेगी भाजपा

रायपुर (khabargali) वैसे तो लोकसभा -2024 का चुनाव मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जा रहा है। कुछ सीटों पर जहां पर वर्तमान भाजपा सांसदों की निष्क्रियता सामने आ रही थी उन सीटों पर बड़े चेहरे सामने आ रहे हैं , रायपुर की सीट सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ था इसलिए कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस यहां से उम्मीद्वार बना सकती है, जो सुनील सोनी के मुकाबले भारी पड़ेंगे। लेकिन अब भाजपा ने यहां से आठ बार के विधायक व भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल को पार्टी ने अब रायपुर लोकस