Prestigious Miss and Mrs Universe pageant

पटाया थाईलैंड में हुआ प्रतिष्ठित मिस एंड मिसेज यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन

रायपुर (khabargali) एक बार फिर इनिग्मा (Enigma) इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने 19 अगस्त 2022 को पटाया थाईलैंड में प्रतिष्ठित मिस एंड मिसेज यूनिवर्स पेजेंट का सफलतापूर्वक आयोजन करके एक और मील का पत्थर हासिल किया है। मिस/मिसेज यूनिवर्स, वर्ल्ड, एशिया और इंडिया इंटरनेशनल के खिताब उन प्रतियोगियों को प्रदान दिए गए, जिनका प्रतिनिधित्व दुनिया भर से किया गया था। मिस एंड मिसेज कैटेगरी में दुनिया भर से कुल 25 प्रतिभागी थे, जिनमें से श्रीमती सोनम श्रीवास्तव को सिल्वर कैटेगरी इनिग्मा मिसेज एशिय