राजीव भवन में मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में आज कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक

रायपुर (khabargali) राजीव भवन में मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में आज कांग्रेस घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई। बैठक में श्री अकबर ने लोगों से मिले सुझाव पर समिति के सदस्यों से चर्चा की। मोहम्मद अकबर ने बताया कि प्रदेश में अधोसंरचना के विकास तथा आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर चुनाव घोषणा-पत्र तैयार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के हितों के लिए काम करने वाली पार्टी है। पिछली बार भी लोगों के हितों का ध्यान रखकर घोषणा-पत्र तैयार किया गया था।