राज्य की 20 सीटोें में कल से और 70 सीटोें में 21 अक्टूबर से शुरू होगी नामांकन-पत्र दाखिले की प्रक्रिया

जिला स्तर पर ही लिए जाएंगे नामांकन पत्र

रायपुर (khabargali) विधानसभा चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ में पहले चरण के निर्वाचन के लिए शुक्रवार 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी और 23 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। वहीं, दूसरे चरण के लिए नामांकन-पत्र दाखिले की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी।