raajeev bhawan

रायपुर (khabargali) वन मंत्री मोहम्मद अकबर मिलिए मंत्रीजी से कार्यकम में सिल्वर जुबली राउंड वाले मंत्री बन गए हैं. मंत्री अकबर 25वीं बार राजीव भवन पहुंचे, तो गाजे-बाजे और आतिशबाज़ी के साथ कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया. हर हफ्ते मंत्रियों को प्रदेश प्रभारी श्री पी.एल.पुनिया जी से राजीव भवन आने का निर्देश मिला था. जहां मिलिए मंत्री जी कार्यक्रम में कांग्रेस के लोगों की समस्याएं सुना जाता है. इसमें अन्य मंत्रियों से अकबर काफी आगे हैं.