राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस जुनवानी भिलाई

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस जुनवानी भिलाई का आयोजन

भिलाई (khabargali) राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस जुनवानी भिलाई द्वारा 15 जनवरी से 18 जनवरी तक "सड़क सुरक्षा सप्ताह" के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम के दौरान रासेयो इकाई द्वारा वॉलंटियरिंग(स्वयं सेवा), नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति, पुस्तिका वितरण , प्रदूषण परीक्षण, ड्राइविंग लाइसेंस शिविर जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का सफ़लता पूर्वक आयोजन किया गया।