रायपुर के जूनियर डॉक्टर बैठे हड़ताल पर

कोलकाता रेप मर्डर केस में जताया विरोध

रायपुर (khabargali) कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और फिर हत्या के विरोध में रायपुर के जूनियर डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर है। अंबेडकर अस्पताल में आज 14 अगस्त को ओपीडी की सभी सेवाएं बंद रखी गई है । हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं में काम हो रहा है। घटना के विरोध में डॉक्टर पहले से ही काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। डॉक्टरों ने इसे लेकर कैंडल मार्च भी निकाला था और आज करीब 300 जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में काम बंद करने का फैसला लिया है।