रायपुर के सबसे बड़े मैग्नेटो मॉल के रेस्टोरेंट से लाखों की चोरी

रायपुर (खबरगली) रायपुर के सबसे बड़े मैग्नेटो मॉल में स्थित एक रेस्टोरेंट से चोरी की घटना सामने आई है। इस वारदात के बाद पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, चोरी करने वाला रेस्टोरेंट का ही कर्मचारी है, जिसने हथौड़े की मदद से लॉकर तोड़कर उसमें रखे 2 लाख 31 हजार रुपए चोरी कर लिए और फरार हो गया। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मैग्नेटो मॉल में हुई। मॉल में हर दिन हजारों लोग आते-जाते हैं, ऐसे में चोरी की यह घटना सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय बन गई है। कर्मचारी द्वारा की गई चोरी के कारण अन्य स्टाफ और मॉल प्रबंधन में भय और तनाव का माहौल उत्पन्न