रायपुर (खबरगली) रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटर को रेलवे आरक्षण केंद्र में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यानी अब कुछ दिनों बाद यात्रियों को मिलने वाली जनरल टिकट आरक्षण केंद्र के अंदर से ही मिलेगी। तब तक यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए रेलवे के वाणिज्य विभाग ने व्यापक व्यवस्था की है। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों, निरीक्षकों और सुपरवाइजरों द्वारा भीड़ की लगातार निगरानी की जा रही है।
- Today is: