Raipur MP Brijmohan Agarwal announced the inclusion of the city's oldest school

स्मार्ट कंप्यूटर रूम के उद्घाटन अवसर पर कहा स्मार्ट लाइब्रेरी भी बनेगी

रायपुर (खबरगली) शहर की प्राचीनत्तम स्कूल माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक शाला को पीएमश्री योजना में शामिल कराए जाने की घोषणा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की, ताकि यहां के बच्चों को भी गुणवत्तापरख उच्च शिक्षा मिल सके। अगले सत्र से कॉमर्स आर्ट्स साइंस मैथ्स सहित सभी संकाय की सुविधा यहां होगी.