raipur youth social worker

" फेंक रहे जो तुम खाना क्योंकि आज रोटी थोड़ी सूखी है , थोड़ा इज्जत से फेंकना भाइयों किसी की बेटी कल से भूखी है " 

Neki kar, raipur youth social worker, khabargali

रायपुर (khabargali) मौजूदा माहौल में जब कोरोना वायरस के चलते देश में तालाबन्दी का दौर है। ऐसे में बेसहारा और ज़रूरत मंद लोगों के लिए पेट भर भोजन का संकट भी गहरा सा गया है। अच्छी बात ये है कि ऐसे असहाय इंसानों और पश