रिश्तेदारों ने ही मिलकर दिया वारदात को अंजाम खबरगली Law student stabbed to death by relatives who orchestrated the crime big News big news new delhi khabargali

नई दिल्ली (खबरगली)  दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में शुक्रवार को एक लॉ के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना नेब सराय थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय इरशाद के रूप में हुई है। 

इरशाद लॉ फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। बताया जा रहा है कि इरशाद की मां और उसकी चाची के बीच शुक्रवार सुबह कूड़े को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई।