Ramanujganj barrier on Chhattisgarh-Jharkhand border

रायपुर/रायगढ़ (khabargali) रायगढ़ शहर के ढिमरापुर मार्ग स्थित एक्सिस बैंक में 5 करोड़ 62 लाख रुपए के डकैतों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया है। 5 डकैत छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर रामानुजगंज बैरियर से दबोच लिए गए। सभी डकैत ट्रक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से डकैती का शत प्रतिशत नगद 4.19 करोड़ और सोना लगभग 1.43 करोड़ कुल ₹5.62 करोड़ की बरामदगी करने में सफलता हासिल की है, और वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को हथियार, वाहन समेत हिरासत में लिया गया है।