रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया

न्यूयॉर्क (khabargali) भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के वर्षा से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए थे। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 31 गेंद में छह चौकों मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल (20) और कप्तान रोहित शर्मा (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 19 ओवर में सिमट गई। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सात विकेट खोकर 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी। बारिश के कारण मैच 50 मिनट के विलंब से शुरू हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पह