russian hockey

 हरमनप्रीत और आकाशदीप ने दो-दो गोल किए. 

दिल्ली(khabargali) भारतीय पुरुष हाॅकी टीम ने वर्ल्ड सीरीज फाइनल्स में बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम ने पूल ए के मुकाबले में रूस को 10-0 से मात दी है. यह टीम की रूस के खिलाफ 40 साल में सबसे बड़ी जीत है. इसके पहले टीम ने 2008 में रूस को 8-0 से हराया था. स्टार प्लेयर हरमनप्रीत और आकाशदीप ने दो-दो गोल किए. पहले हाफ में भारतीय टीम थोड़ी ढीली दिखी और कुछ अच्छे मौकों पर गोल करने से चुकी लेकिन एक बार लय बनाने के बाद उसने लगातार गोल दाग दिए।