शादी समारोह से लौटने के बाद हुआ हादसा खबरगली Tragic accident on Bharatmala Expressway

बालोतरा (खबरगली) भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बालोतरा जिले के जसोल निवासी पति-पत्‍नी व मासूम बच्‍ची की मौत हो गई, जबकि पुत्र और चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक का सूरत में कपड़ों का व्यवसाय है और जसोल में पारिवारिक शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे।