सलाखों के पीछे कैद भाइयों की कलाइयां नहीं होगी सुनी शाम 4 बजे तक राखी बंधवा सकेंगे राखी... Brothers imprisoned behind bars will not have their wrists tied

रायपुर (खबरगली)  देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। सलाखों के पीछे कैद भाइयों की कलाइयां सुनी नहीं होगी। बहने जेल में ही अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी सलाखों के पीछे कैद भाई अपने बहनों के साथ धूमधाम से रक्षा बंधन का त्यौहार मना सकेंगे।