Sanatan lovers from all parties are invited to the Kavad Yatra:- Rajesh Moonat Grand Kavad Yatra to start from Raipur West

यह कोई राजनैतिक आयोजन नहीं सभी दलों के सनातन प्रेमियों को कावड़ यात्रा में निमंत्रण : राजेश मूणत

रायपुर पश्चिम से निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा राजधानी होगी शिवभक्त

रायपुर (खबरगली) रविवार की सुबह रायपुर पश्चिम विधानसभा से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में होने जा रहा है जिसकी तैयारिया को लेकर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया जहां आगामी 3 अगस्त को होने वाली कावड़ यात्रा के संबंध में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को विस्तार से जानकारी प्रदान की उन्होंने कहा क