संक्रमण का फैलाव

हर जिले में इसके लिए अनेक फील्ड टीम जो पूरी मुस्तैदी से काम कर रही

रायपुर (khabargali) कोरोना के मरीजों की पहचान के बाद उनसे संक्रमण उनके परिजनों को और  संपर्क में आए व्यक्तियों को न फैले इसके लिए उन व्यक्तियों की पहचान तुरंत की जाती है। जिसे कान्टेक्ट ट्रेसिंग कहते है। संक्रमण के फैलाव को देखते हुए अभी इंटेसिव तरीका अपनाया जा रहा है। कोरोना पाजिटिव मरीज तक तुरंत पहंुच कर या  फोन से उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की तुरंत पहचान की जाती है। मरीज को आइसोलेट करने या अस्पताल में भर्ती करने के बाद  मरीज के संपर्क में आए सबसे पहले हाई रिस्क ग्रुप जैसे बु