स्वामी हरिगिर महाराज का 56 वां वर्सी महोत्सव आज से

शदाणी दरबार से संत युधिष्ठिर लाल जी चकरभाटा से साईं लाल दास एवं साईं कृष्ण दास जीं होंगे शामिल

रायपुर (khabargali) स्वामी हरिगिर महाराज का 56वां वर्सी महोत्सव आज दिनांक 17 अगस्त से शताब्दी नगर तेलीबांधा में स्थित स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला जय शक्ति धाम समिति में साईं आनंदगिर महाराज बाबा झंगल दास वाधवा परिवार के सानिध्य में बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया जायेगा।