रायपुर (khabargali) प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली जिले के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगे। मंत्री गुरू रूद्रकुमार इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे।