senior Supreme Court judge Justice Bhushan Ramakrishna Gavai

नई दिल्ली (खबरगली) सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई (Justice B. R. Gavai) भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI) होंगे. भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय की ओर से मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. संविधान के अनुच्छेद 124(2) के तहत राष्ट्रपति ने उनकी नियुक्ति को स्वीकृति दी है. जस्टिस गवई 14 मई 2025 से भारत के 52 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे. वे वर्तमान मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के सेवानिवृत्त होने के बाद यह जिम्मेदारी ग्रहण करेंगे.