रायपुर (खबरगली) पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने अजीत और आनंद कुकरेजा की कांग्रेस में वापसी का विरोध किया है। जुनेजा ने दोनों नेताओं के खिलाफ एक शिकायती चिट्ठी भी पार्टी अध्यक्ष के साथ ही हाईकमान को भेजी है जिसमें उन्होने स्पष्ट लिखा है कि रायपुर उत्तर से उनकी हार की वजह यही दोनों रहे हैं। पैसे के बल पर वे पार्टी में वापसी चाह रहे हैं और कल टिकट भी ले आएंगे। आज वे पीसीसी अध्यक्ष बैज से मिलकर यह पत्र भी सौंपा और कहा कि इस पर विचार कर हम जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करें।
- Today is: