she buried his body in the kitchen

अहमदाबाद ( खबरगली) अहमदाबाद के फतेहवाड़ी इलाके की एक शांत सोसाइटी में मंगलवार को जब पुलिस ने एक पुराना बंद घर खोला, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि घर के रसोईघर के फर्श के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिलेगी, जिसकी उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। शव को दफन कर ऊपर से सीमेंट और टाइल्स से चिनाई करवा दी। मामले के खुलासे के बाद पत्नी के प्रेमी इमरान वाघेला को गिरफ्तार किया गया तो उसने जो कबूल किया, वह बॉलीवुड मर्डर मिस्ट्री फिल्म दृश्यम से मिलता-जुलता था।