state vice president and 4 others arrested..

बलौदाबाजार (khabargali) बलौदाबाजार हिंसा के मामले में भीम रेजीमेंट के रायपुर संभाग अध्यक्ष जीवराखन बांधे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जीवराखन बांधे को बस्तर से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के अनुसार यह बलौदा बाजार हिंसा मामले का आरोपी हैं। जो कि जगदलपुर रेल्वे स्टेशन से विशाखापट्टनम ट्रेन से भाग रहा था। प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी को भी रायपुर के महादेव घाट से छापेमारी कर पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभी तक 132 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।