Superb performance of children in 'Brainish Megafest'... Won in many categories including Champion Trophy

चंद क्षणों में की गणित की गणनाएँ

रायपुर (खबरगली) ‘ब्रेनिश अबेकस मेगाफेस्ट 2025’ का आयोजन रविवार 27 अप्रैल 2025 को हुआ। इसमें ब्रेनिश-अबेकस के राज्यभर के करीब 1300 से ज्यादा बच्चे रायपुर में जुटे। गणित के अंकों की गणनाओं की इस प्रतियोगिता में दीपा मैम ब्रेनिश अबेकस क्लास के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। चैंपियन ट्रॉफी सहित अनेक वर्गों में बच्चों ने प्रतियोगिताएँ जीतीं। साथ ही बच्चों ने गणित की गणनाओं का नया रिकॉर्ड भी ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज करवाया। इस अवसर पर बच्चों को अबेकस की ग्रेजुएशन उपाधि भी प्रदान की गई।