Sushil Sunny Agrawal participated in Kanwar and Trishul Yatra

रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रिर्यदर्शनी नगर में दुर्गा मंदिर से गोवर्धन चौक केनाल रोड से हटकेश्वरनाथ मंदिर महादेव घाट रायपुर तक के लिए कांवड़ एवं त्रिशूल यात्रा का आयोजन ले. अरविंद दीक्षित वार्ड के पार्षद आकाशदीप शर्मा एवं वार्ड वासियों के द्वारा किया गया था। इस यात्रा में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल बोलबम के जयकारे एवं भगवान शिव जी की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किए।