तेलीबांधा तालाब में मिली लड़की की तैरती हुई लाश

रायपुर (khabargali) तेलीबांधा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव तालाब में युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है। बता दें कि मृत युवती की शिनाख्ती दीक्षा चौहान के रूप में की गई है। जो देहरादून की रहने वाली थी और वर्ष 2021 से रायपुर के एम्स अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है। वहीं उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।