रायपुर (khabargali) देशभर में बारिश और मौसम खराब होने के कारण फ्लाइटों के संचालन पर असर पड़ा है। दिल्ली में तूफान और बारिश के कारण स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 5 घंटे विलंब से पहुंची। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, एयर इंडिया की 7.50 को आने वाली फ्लाइट रात को 1 बजे और इंडिगो एयरलाइन की रात 9 बजे वाली फ्लाइट रात 1.30 बजे आई।
बताया जाता है कि दोनों ही फ्लाइटें दिल्ली से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरने वाली थी, लेकिन अचानक मौसम के खराब होने पर दोनों ही फ्लाइटों को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया।