तूफान ने रोका दिल्ली की फ्लाइट का रास्ता, 5 घंटे देरी से पहुंची रायपुर

Storm blocked Delhi flight's route, reached Raipur 5 hours late latest news hindi news Raipur News hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) देशभर में बारिश और मौसम खराब होने के कारण फ्लाइटों के संचालन पर असर पड़ा है। दिल्ली में तूफान और बारिश के कारण स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 5 घंटे विलंब से पहुंची। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, एयर इंडिया की 7.50 को आने वाली फ्लाइट रात को 1 बजे और इंडिगो एयरलाइन की रात 9 बजे वाली फ्लाइट रात 1.30 बजे आई। 

बताया जाता है कि दोनों ही फ्लाइटें दिल्ली से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरने वाली थी, लेकिन अचानक मौसम के खराब होने पर दोनों ही फ्लाइटों को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया।

यात्रियों के परिजनों ने किया हंगामा

फ्लाइटों के विलंब से आने की जानकारी मिलने पर यात्रियों के परिजन रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं देने पर फ्लाइट के आने का समय लगातार अलग-अलग देने पर नाराज हो गए। उन्होंने विमानन कंपनियों के जिम्मेदारी अधिकारियों पर जमकर भ़ड़ास निकाली। साथ ही गैरजिम्मेदाराना हरकत की विमानन मंत्री और डीजीसीए से शिकायत करने की चेतावनी दी। हालांकि समझाइश देने और वस्तुस्थिति की जानकारी मिलने पर वह शांत हो गए।

Category