then death penalty within 10 days

रेप पीडि़ता कोमा में गई या मौत, तो 10 दिनों में फांसी

कोलकाता (khabargali) कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले महीने एक चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के बाद सोमवार को विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया। सदन ने बलात्कार के ख़िला.फ पेश किये गए ‘अपराजिता बिल’ (बलात्कार रोधी विधेयक) को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। ‘अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक, 2024’ में .फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना का प्रावधान किया गया है।