There is an uproar over the cancellation of tickets of dozens of MLAs in the second list of Congress

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। बीजेपी ने 85 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों का लिस्ट जारी किया है। कांग्रेस के 15 और विधायकों की टिकट संकट में है। ऐसी संभावना को लेकर सोशल मीडिया में खबरें जमकर वायरल हो रही है पार्टी की ओर से कोई अधिकृत जानकारी या पुष्टि नहीं है। सूची संंभवत कल जारी हो सकती है।