there will be no re-registration of land sold once - Finance Minister Choudhary

रायपुर (खबरगली) एक बार बिक्री की गई जमीन की कोई दुबारा रजिस्ट्री नहीं होगी, इसके लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है जो नए वित्त वर्ष से लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद फर्जी रजिस्ट्री भी नहीं हो पाएगी। उक्त बातें आवास पर्यावरण और वित्त मंत्री ओपी चौधरी कुछ पत्रकारों के साथ संक्षिप्त चर्चा करते हुए बताए। उन्होंने बताया कि एक बार बिक्री की गई जमीन की कोई दुबारा रजिस्ट्री नहीं होगी, वीजा कंपनी इसके लिए नया सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है। रायपुर में सेंट्रलाइज एक रजिस्ट्री ऑफिस बनेगा, पहले से जो रजिस्ट्री ऑफिस चल रहे है वो भी चलेंगे।