three injured in explosion at taxi stand in Chaman

इस्लामाबाद (खबरगली) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के शहर चमन में एक सीमा टैक्सी स्टैंड पर हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए , जियो न्यूज ने बताया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह विस्फोट व्यस्त स्टैंड पर यात्रियों के सामान में छिपाए गए विस्फोटकों के फटने से हुआ। घायलों और मृतकों को जिला मुख्यालय (डीएचक्यू) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने हमले की जाँच शुरू कर दी है।